बाराबंकी, जुलाई 12 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के घरकुइयां गांव में शुक्रवार की दोपहर रामराज (56) अपने खेत में पानी लगाने के बाद बोरिंग पर बने टीन शेड में आराम कर रहे थे। इनका आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही रामपाल, शिवम, रामगोपाल, राम कैलाश, देशराज व राम प्रकाश ने उन पर हमला कर दिया। घटना में किसान लहूलुहान हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...