सुल्तानपुर, अगस्त 3 -- कादीपुर, संवाददाता । कोतवाली क्षेत्र के पड़ेला गांव के श्यामू बीते 31 जुलाई की रात लगभग नौ बजे शौच के लिए घर से बाहर गए थे। आरोप है कि जब वह शौच के बाद वापस आ रहे थे, तभी रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे विपक्षी उन्हें गाली गलौज देने लगे। मना करने पर लात घुसो एवं ईट से मारा पीटा। वे भागकर अपने घर में घुस गए। आरोपियों ने घर में घुसकर उन्हें गंभीर रूप से मारा पीटा। जिससे उन्हें काफी चोट आई। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि शनिवार को पीड़ित की मां गीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही अमरदेव, राजकुमार, संदीप एवं उदयराज के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...