रुडकी, मई 27 -- रंजिश के चलते छह से अधिक लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है। आरोपियों ने उसकी ई-रिक्शा में भी तोड़फोड़ की। घायल व्यक्ति के पुत्र ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वीर सिंह निवासी ग्राम बूढ़पुर जट ने पुलिस को तहरीर देखकर बताया कि सात मई को रात करीब 8:30 बजे वह परिवार सहित अपने घर में खाना खा रहे थे। एक आरोपी ने घर के बाहर खड़ी उनकी ई-रिक्शा में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पीड़ितों ने बाहर निकाल कर विरोध किया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। मारपीट कर रहे आरोपियों से बचाने आए दो पुत्रों के साथ भी लाठी डंडों के साथ जमकर मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...