फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- नवाबगंज। नगर के मोहल्ला नगला हीरा सिंह निवासी धीर सिंह 19 नंबम्बर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। तभी गांव के ही निवासी रामनिवास अपने साथियों के साथ आकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर रामनिवास व उसके साथी धीर सिंह को लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। मारपीट में धीर सिंह, जयंती देवी, मदन मोहन, तुलसी व गृहलक्ष्मी चोटिल हो गए। थाना पुलिस ने धीर सिंह की तहरीर पर रामनिवास, सुधीर, शिवा और नन्ही देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...