कन्नौज, मई 1 -- गुरसहायगंज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरेंद्रपुर में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आए उसके भाई के साथ भी मारपीट की। घटना के संबंध में ग्राम नरेंद्रपुर निवासी अनुज पाठक ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है की पुरानी रंजिश को लेकर गांव के पप्पू, सचिन व ओम जी आदि ने उसके साथ मारपीट कर दी। और जान से मारने की धमकी दी। जब उसका भाई राम कुमार बचाने आया तो उसे भी पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में जांच और वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...