कन्नौज, अक्टूबर 12 -- कन्नौज। सदर कोतवाली के मोहल्ला अकबरपुर सरायघाघ स्थित काशीराम कॉलोनी में रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी । पीड़ित महिला ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। काशीराम कॉलोनी निवासी सोनी पत्नी संजीव कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 1 अक्टूबर की देर शाम उसका पुत्र मोनू उर्फ अभय राम बारात से घर लौट रहा था। तभी पड़ोस के ही अभी पुत्र ने अपने अज्ञात साथियों के साथ उसे घेर लिया और रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने मोनू को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...