बाराबंकी, जुलाई 25 -- बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम पखरपुर में गुरुवार की रात को विपक्षी लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। इसमें पांच लोग घायल हुए हैं। इनका उपचार कराया गया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम पखरपुर निवासी सुशीला पत्नी सुशील कुमार रावत ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार की शाम उनके बेटे विमल को गांव के ही आदर्श पुत्र सुनील व नीतेश पुत्र राममिलन ने पीट दिया था। गुरुवार को उनके पति सुशील ने जब विरोध जताया तो रात करीब 11 बजे विपक्षी राममिलन की पत्नी लक्ष्मी, उनके बेटे विट्टू, मोहित, सुनील, लालमनी, शिवम, निधि व अन्य ने एक राय होकर लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस हमले में परिवार के सुशील, प्रदीप, शांति देवी, पूनम और विमल को गंभीर ...