कन्नौज, नवम्बर 11 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलिकपुर में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने पिता पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बावत ग्राम मलिकपुर निवासी जहीरूल अली पुत्र अनवार अली ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार की शाम गांव के आमिर अली पुत्र वाकर अली, दावर अली पुत्र यावर अली, सलमान अली पुत्र दावर अली, शहनवाज अली पुत्र लियाकत अली ने पुरानी रंजिश को लेकर मेरे घर के सामने आकर गाली गलौज किया। जब गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगे। बचाने आए मेरे पुत्र गुफरान अली को भी मारपीट करके घायल कर दिया। और जान से मारने की धमकी दे कर चले गए। पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...