अमरोहा, अप्रैल 20 -- नगर के मोहल्ला काला शहीद निवासी नदीम पुत्र अमीर हसन का कहना है कि शनिवार सुबह वह घर से बाजार जा रहा था कि रास्ते में दो युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। नदीम बुरी तरह घायल हो गया। घायल का कहना है कि आरोपी उसे जान से मारना चाहते हैं। आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी में मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि मजदूर की पिटाई कर उसे घायल कर दिया। घायल कोतवाली पहुंचा व पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...