मेरठ, नवम्बर 8 -- रोहटा। थाना क्षेत्र के रसूलपुर मढ़ी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पांच के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही। थाने में दी तहरीर में रसूलपुर मढ़ी निवासी आशु पुत्र जगपाल ने बताया कि वह घर में बैठा हुआ खाना खा रहा था। इसी बीच उनके मुख्य दरवाजे में किसी ने लोहे की रॉड मारी। दरवाजे से आवाज आने पर उसने अपने भाई अंकुर को दरवाजे खोलने के लिए भेजा। दरवाजा खोलते ही आरोपी लाठी डंडे व हथियार लेकर मकान में घुसकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर एक आरोपी ने गोली चला दी जो मिस हो गई। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना पास मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पांच लोगों के ...