बुलंदशहर, मार्च 4 -- शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरली नगला रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर फायरिंग की। फायरिंग की सूचना पर शिकारपुर और सलेमपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मुरली नगला गांव निवासी लाला गिरी पुत्र छुट्टन गिरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार की दोपहर 7 बाइकों पर सवार होकर आए 14-15 युवक उसके घर में घुस आए। युवकों ने घर पर मौजूद महिलाओं से उसके और उसके भाई विपिन के बारे में पूछताछ की। महिलाओं द्वारा विरोध किए जाने पर पांच-छह युवकों ने फायरिंग करते हुए दोनों भाइयों की तलाश की, लेकिन वह घर पर नहीं होने के कारण बच गए। फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आरोप है कि महिलाओं द्वारा युवकों का विरोध किए जाने पर मारपीट की गई। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि बाईकों...