आगरा, अगस्त 11 -- सदर के बिंदुकटरा में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट की। बचाव में आई उसकी बहन और जीजा को भी पीटा। युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पिता निरंजन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निरंजन सिंह ने बताया कि घटना 9 अगस्त की है। बेटा विक्की कुशवाह घर से बिंदुकटरा में लगने वाली सब्जी की ठेल पर जा रहा था। इसी दौरान गोकुल, अनीता, आशुतोष, चुलबुल, लक्की और अन्य अज्ञात लोगों ने गली में घेरकर उस पर लाठी-डंडों से हमला किया। चीख सुनकर बेटी और दामाद बचाने पहुंचे तो आरोपितों ने उन्हें भी पीटा। बेटी गर्भवती थी, इसके बावजूद मारपीट जारी रही। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...