गुड़गांव, फरवरी 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने नाबालिग की हत्या की वारदात को सुलझा लिया है। इस मामले में एक आरोपी को उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पुरानी रंजिश के चलते पहले मृतक को शराब पिलाई। उसके बाद पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या की वारदात में उसके तीन-चार और साथी शामिल हैं। पुलिस ने रविवार को हत्या के आरोपी को अदालत में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान आरोपी के साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गत 28 जनवरी को सरस्वती इंकलेव निवासी 17 वर्षीय दीक्षित लापता हो गया था। थाना सेक्टर-10 में इस सिलसिले में शिकायत पहुंचीं थी। 29 जनवरी केा पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-37बी में जेबीएम कंपनी के पास खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस घटनास्थल...