शामली, नवम्बर 15 -- कैराना। रंजिश के चलते हमला करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। गांव गंदराऊ निवासी बाबर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका खडंजा उखाड़ने को लेकर गांव के ही इस्तकार उर्फ काला से विवाद चल रहा है। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे वह अपने घर पर बैठा हुआ था। तभी इस्तकार, उस्मान, वहीद, आसमा व आसो हाथों में लाठी-डंडे, धारदार हथियार व तमंचे लेकर आए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। इस दौरान आलिम, साजिदा व खुर्शीदा घायल हो गई। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...