सहारनपुर, नवम्बर 21 -- रंजिश में एक व्यक्ति के घर युवक ने अपने साथियों के साथ मिल धारदार हथियारों से लैस होकर चढ़ाई कर दी और एक को चाकुओं से लहुलुहान कर डाला। फिर आरोपी घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा फरार हो गए। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने किसी तरह परिवार की जान बचाई। घटना एकता कॉलोनी में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना कुतुबशेर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना कुतुबशेर की एकता कॉलोनी निवासी दानिश पुत्र नसीम अख्तर के का आरोप है कि साजिद पुत्र शहजाद निवासी पीर वाली गली नंबर 17 उनसे रंजिश रखता है और पिछले करीब 8 दिन से तरह-तरह से उन्हें परेशान कर रहा है। 20 नवंबर की शाम आरोपी साजिद अपने को साथियों के साथ धारदार हथियारों से लैस होकर उनके घर पर चढ़ आया और उससे व उसके दो भाइयों से बुरी तरह मारपीट की। आरोपियों ने चाकू, छूरियों और लाठी-डंडों से हमला क...