सुल्तानपुर, जून 1 -- भदैया।देहात कोतवाली क्षेत्र के कुछमुछ तकिया गांव में शनिवार की रात रंजिशन एक परिवार पर दबंगों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडो एवं लोहे की राड से घर में घुसकर मारापीटा, जमकर बवाल हुआ। बगल चल रही कौव्वाली प्रोग्राम में भगदड़ मच गई। हुए पथराव में बीच बचाव करने पहुंचे थाने के दीवान को भी चोटे पहुंची। फ़ोर्स पहुंचने के बाद भी दबंग पथराव करते रहे। किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया गया। कुछमुछ तकिया गांव में शनिवार को दादा मियां की मजार का सालाना जलसा था। रात में कौव्वाली का प्रोग्राम चल रहा था। रात करीब 11:30 बजे कार्यक्रम स्थल के बगल फूलजहां पत्नी नईम के घर रंजिशन विपक्षियों ने लाठी, डंडा व लोहे की राड लेकर हमला बोल दिया। फूलजहां का आरोप है, दबंगों ने घर में घुसकर उसके बेटे अब्दुल व पति नईम को जमकर मारापीटा। बचाने दौड़ी तो उसे...