रामपुर, फरवरी 19 -- मिलक। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर लाइसेंसी असलाह से फायर झोंक दिया गया। जिससे वह घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। वहीं घायल के पिता ने कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है। घटना नगर के मोहल्ला खाता कलां की है जहां देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी। घटना के बाद कोतवाली पहुंचे घायल कासिम के पिता आरिफ खां ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसके पुत्र की 15 दिनों पूर्व गांव निवासी फिरोज राजा खां उर्फ मुन्ने खां और उसके दोनों पुत्र अयान खां और कयाम खां से विवाद हो गया था।बताया कि उनका पुत्र शाम में घर से बाहर जा रहा थ...