बरेली, नवम्बर 27 -- ब्योंधन खुर्द। दबंगों ने रंजिशन यूकेलिप्टस के पेड़ों में आग लगा दी लगा दी। मामले की एसएसपी से शिक़ायत की गई है। गांव धर्मपुरा के मुनेश कुमार ने बरेली कप्तान को दिए शिकायती पत्र में बताया कि विगत दिनों गांव धर्मपुरा में उनके खेत में लिपटिस के दो सौ पेड़ खड़े थे। उसमें गांव के ही कुछ लोगों ने रंजिशन आग लगा दी, आग देखकर वह खेत पर पहुंचे और आग लगाने का कारण पूछा तब उनके साथ गाली गलौज की गई। आरोप है कि इसके बाद दबंग तमंचा व लाठियां लेकर जान से मारने के उद्देश्य से उनके घर पर आ गए तभी शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए, उन्होंने बचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...