बदायूं, दिसम्बर 22 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव रुदैना में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि युवक को गांव के मंदिर के पास घेरकर पहले जमकर पीटा। हमले में युवक के पैर में दो जगह फ्रैक्चर हो गया। गांव निवासी उमाशंकर शर्मा पुत्र रामदयाल शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही दो लोगों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने उसे मंदिर के पास रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लोहे की सरिया से उनके पैर पर हमला कर दिया। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...