संभल, मार्च 7 -- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों में कहासुनी हो गई। उसके बाद आरोपी ने डेयरी पर दूध लेकर जा रहे युवक पर फायर झोंक दिया लेकिन वह बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाक्षेत्र के मुबारिकपुर गांव निवासी दीपक की पड़ोस में रहने वाले अरूण से पुरानी रंजिश चल रही है। बुधवार देर रात दीपक डेयरी पर दूध लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अरूण से उसकी कहासुनी हो गई। कहासुनी होने पर अरूण तमंचा निकालकर ले आया और दीपक पर फायर झोंक दिया, गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर थाना पुलिस भी गांव पहुंच गई। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर ...