गोंडा, मई 19 -- खरगूपुर, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदहा लोनावादरगाह निवासी मोहम्मद युसुफ ने थाने पर दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया है कि रिजवान पुत्र जाकिर, जाकिर पुत्र सुलेमान, गुलबसा पत्नी सेबू, कंचन पुत्री जाकिर ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे लाठी-डंडे से मारा। साथ ही उसे जान से मार देने की धमकी दी। आरोपियों की पिटाई से वह घायल हो गया। उसे इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर लाया गया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...