हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- बिवांर, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते अतरार गांव में पड़ोसी युवक ने मां-बेटी की पिटाई कर दी। जिससे महिला के पैर में फ्रैक्चर हो जाने के साथ ही पुत्री के दाहिने हाथ में चोट है। पुलिस ने घायल मां-बेटी को सीएचसी छानी पहुंचाने के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बिवांर थाना के अतरार गांव की राजकुमारी पत्नी परदेश वर्मा ने थाना में शिकायत करते हुए बताया कि रंजिश के चलते पड़ोसी दिनेश पुत्र मुरलिया प्रजापति अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर लाठी से हमला कर मारपीट की। जिससे उसके बाएं पैर में फैक्चर हो गया। बचाने पहुंची पुत्री प्रीति देवी को भी पीटा। जिससे उसके दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है। महिला ने उसके खिलाफ थाना में तहरीर दी है। महिला कांस्टेबल ने महिला सहित पुत्री को छानी सीएचसी में ले जाकर डॉक्टरी परीक्षण कराकर उपचार करा...