प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- बाघराय। गलगली गांव निवासी धीरज सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह राम शिरोमणि यादव के यहां नौकरी करता है। तीन अक्तूबर को सुबह करीब 9:30 बजे वह हारवेस्टर लेकर मोनू सरोज के खेत में धान काटने जा रहा था। उसी समय गांव के कुछ लोग लाठी लेकर पहुंचे और उसे पीटने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। धीरज सरोज की तहरीर पर पुलिस ने धीरज, नीरज, राजेश सिंह, जयसिंह, सूरज, आशीष, भूपेन्द्र कुमार चौबे को नामजद करते हुए सात अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...