बहराइच, नवम्बर 7 -- बहराइच! कैसरगंज इलाके के परमहंस डिग्री कालेज के पास एक युवक पर हमलावरों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए। घायल को कैसरगंज सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज से भी घायल को लखनऊ केजीएएमयू रेफर कर दिया गया है। कैसरगंज थाने के कंदैला के मजरे सुरकुट्टी गांव निवासी मोनिश (31) दिल्ली में जूस कार्नर पर काम करता है। वह 20 दिन पूर्व गांव आया था। शुक्रवार दोपहर बाद वह कैसरगंज बाजार में सामान खरीददारी को आया था। शुक्रवार शाम कैसरगंज कस्बे स्थित परमहंस डिग्री कालेज की ओर से वह निकल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार कुछ युवक पहुंचे। जब तक मोनिश कुछ समझ पाए। हमलावर ने उसके पेट पर चाकू से वार कर घायल कर हमलावर फरार हो गए। अचानक घटी इस वारदात ...