प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 9 -- पट्टी। घर से पृथ्वीगंज बाजार जा रहे युवक पर दबंगों ने रंजिशन हमला कर दिया। आरोप है असलहा सटाकर लाठी से मारपीट की गई। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के बड़ारी गांव के रहने वाले अमन मिश्रा का आरोप है कि वह अपने घर बड़ारी से पृथ्वीगंज बाजार जा रहा था। इस दौरान रास्ते में रसुलहा गांव के समीप आंवले की बाग के पास पहले से घात लगा कर बैठे गांव के ही दबंग युवकों ने रोक लिया। असलहा सटाते हुए लाठी से पीटने लगे। नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...