मुरादाबाद, जून 1 -- मुरादाबाद। रंजिश के चलते नागफनी थाना क्षेत्र में युवक को घेरकर एक व्यक्ति ने पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। नागफनी के बंगला गांव पुरानी चौकी के पीछे रहने वाले सोहन सिंह सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 मई को रात करीब 11 बजे वह खाना लेकर घर जा रहा था। आरोप लगाया कि उसी दौरान होलिका मैदान निवासी सोनू पुराने विवाद के चलते घेर लिया। आरोपी ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने तक की धमकी दिया। एसएचओ नागफनी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...