लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- एक महिला ने चार लोगों पर रंजिशन मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली इलाके के अलीगंज निवासी तारा देवी पत्नी सुरेश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गांव के ही रमेश पुत्र लल्लूराम उसके घर आकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर अपनी पत्नी सैंकी, सुनीता पत्नी मुकेश, कोमल पत्नी राहुल को लाठी डन्डा लेकर बुला लिया और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। जब उसकी पुत्री किरन बचाने आई तो उक्त लोगों ने उसे भी मारा पीटा। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गये। जिसके बाद वह सब जान से मारने की धमकी देकर चले गये। घटना में उसकी पुत्री और वह गंभीर घायल हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...