रामपुर, जून 11 -- टांडा। पुरानी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाकर बैठे नो लोगों ने मिलकर हमला करके घायल कर दिया। घायल की ओर से सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम परशुपुरा निवासी इस्तकार सोमवार को परचून की दुकान से जरूरत का कुछ सामान देने के लिए आया था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही अखलाक, इस्लाम, इसरार, साजिद, सलीम, बिलाल, इकराम, सद्दाम, रिजवान सहित नौ लोगों ने मिलकर अचानक हमला बोल दिया। और गाली गलौज करने लगे, विरोध पर लाठी डंडों से मार पीटकर घायल कर दिया। शोर की आवाज सुनकर बचाव के लिए आए सुलेमान, मजीद, अयूब, सहित तीनों लोगों को भी आरोपियों ने लाठी डंडों से मारपीट की ओर जान से मॉरने की धमकी दी। पीड़ित ने सभी नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...