उन्नाव, अगस्त 18 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के डुबकूखेड़ा गांव के रहने वाले जियाउद्दीन की पत्नी हसीना ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते शनिवार सुबह पड़ोसी खैरुन निशा पत्नी मोहम्मद हनीफ गाली गलौज कर रही थी। जिसका बेटी रुबी से विरोध किया गया तो वह अपने बेटे यासीन पुत्र मोहम्मद, बेटी शहनाज व शबनम के साथ मिलकर लात घूंसों से बेटी के साथ मारपीट करने लगी। चीख पुकार मची तो वह बीच बचाव के लिए पहुंची। तब उसके साथ भी मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी। नवागत थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...