प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 7 -- संग्रामगढ़। थाना क्षेत्र के भरतगढ़ गांव निवासी लल्ला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि छह अक्तूबर को सुबह करीब पौने सात बजे उसका भांजा आलोक निवासी भैंसाना महेशगंज उसके घर के पास गली में बैठा मोबाइल चला रहा था। तभी रंजिश में मोहल्ले के कुछ लोग पहुंचे और गालियां देते हुए पीटने लगे। शोर सुनकर वह भांजे को बचाने दौड़ा तो आरोपियों ने उसको भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित लल्ला की तहरीर पर पुलिस ने विनोद, निखिल, शोभाराम, पवन, श्याम लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...