लखीमपुरखीरी, अप्रैल 14 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रंजिशन एक महिला और उसके बेटे की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के ग्राम तुलसीपुर निवासी छोटे लाल की पत्नी रामजानकी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गांव के ही जगदीश, उस की पत्नी गुड्डी, उसके पुत्र संजय और रवि ने रंजिशन उसे और उसके बेटे के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डन्डो और लात घूसों से मारा पीटा। जिसमें वह दोनों लोग घायल हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...