बिजनौर, जून 12 -- थाना क्षेत्र के ग्राम धींगरपुर में प्रधान के घर पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला करते हुए उसके पुत्र को घायल कर दिया। घटना की तहरीर देते हुए मुकीम पुत्र महमूद निवासी धींगरपुर ने बताया की बुधवार रात असलम, आफताब, शोएब, शमीम, इमरान निवासीगण अनीसा नंगली अपने अन्य साथियों के साथ पीड़ित के घर में घुस आए और पुत्र जिशान पर हमला कर दिया। घायल को सीएचसी से हायर सेंटर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि गांव निवासी एक नाबालिग मासूम के साथ एक गांव निवासी एक फर्जी डॉक्टर द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया था जिसकी पैरवी प्रधान परिवार द्वारा की गई थी। जिसकी खुन्नस निकालते हुए आरोपी पक्ष ने हमला करते हुए जिशान को घायल कर दिया। पुलिस ने बताया है कि घटना संज्ञान में है मुकदमा लिखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...