पीलीभीत, अप्रैल 20 -- पूरनपुर। पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने मजदूरी कर घर वापस आ रहे एक ग्रामीण को घेर लिया। ग्रामीण को जान से मारने का प्रयास करते हुए तलवार से उसकी गर्दन पर प्रहार किया। इससे ग्रामीण का गाल कट गया। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने इसमें चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव तकिया दीनारपुर गौटिया के रहने वाले महेंद्र सिंह का ने दी गई तहरीर में कहा हैकि वह मजदूरी कर अपना परिवार चलाता है। उसकी गांव में कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश चल रही है। 17 अप्रैल को शाम सात बजे वह काम कर घर वापस आ रहा था। आरोप हैकि रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उसे घेर लिया। जान से मारने का प्रयास कर गर्दन पर तलवार से प्रहार किया। जब उसने खुद कोब बचाया तो तलवार लगने से उसका एक गाल कटकर लटक गया...