प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 19 -- शाहाबाद मोहल्ला निवासी हीरालाल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि आठ मार्च को करीब 1.30 बजे वह अपनी भूमि पर निर्माण के लिए गड्ढा खोद रहा था। तभी गांव के ही कुछ लोग पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते गालियां देते हुए उसे पीटने लगे। उसकी पत्नी और बेटी उसे बचाने दौड़े तो उनकी भी पिटाई की गई। जान बचाने को वह लोग घर के भीतर घुस गए, उसकी बेटी भीतर से वीडियो बनाने लगी तो फिर बेटी को पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित हीरालाल की तहरीर पर पुलिस ने उमलेश, विमलेश, गंगाराम, कमलेश के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...