सुल्तानपुर, अक्टूबर 7 -- भदैंया, सुलतानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बालमपुर गांव में रविवार की शाम दरवाजे पर बैठे एक व्यक्ति पर विपक्षियों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जमकर मारापीटा और कान काट लिया, आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के बालमपुर निवासी मेराज अहमद अंसारी का आरोप है कि, वे रविवार की शाम करीब छह बजे अपने घर पर बैठे थे। तभी मो.आरिफ सुत अजमेर आलम सैयद व चुन्ना पुत्र गरीब उल्ला ने पुराने रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया, तो उपरोक्त व्यक्तियों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। लात-घूंसों से जमकर मारापीटा और कान काट दिया। घायल मेराज ने खून से लथपथ होते हुए घर में जाकर अपनी जान बचाई। हमला होते ही आसपास के लोग इकट्ठा हुए। घटना के दौरान...