कौशाम्बी, जुलाई 26 -- संदीपन घाट थाने के मोहीउद्दीनपुर गौस गांव निवासी इंदर मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। बुधवार शाम पन्नोई गांव निवासी एक युवक से मामूली बात पर विवाद हो गया था। गुरुवार शाम वह घर पर नहीं था। इसी दौरान दबंग के तीन साले उसके घर पर हाथों में डंडे लेकर पहुंचे और उसी रंजिश को लेकर उसके बेटे अखिलेश को गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों भाइयों ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची बहन सरिता को भी पीट दिया। साथ ही घर में रखा सामान तोड़ डाला। पिटाई से दोनों को काफी चोटें आईं। दोनों भाई-बहन ने पिता के साथ थाने जाकर आरोपी भाइयों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...