प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के छतार गांव निवासी 33 वर्षीय राम स्वरुप सरोज का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन की रंजिश चल रही है। उसी रंजिश को लेकर विपक्षी उसके दरवाजे पर आ गए। राम स्वरुप का लाठी से पीट दिया। शोर सुनकर बीच-बचाव को दौड़ी 25 वर्षीय पत्नी पूजा को भी पीटा। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...