कौशाम्बी, सितम्बर 22 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के पूरब थोक में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने दंपती को बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने थाने जाते समय फिर से घेर कर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पूरब थोक निवासी पिंटू ने बताया कि पड़ोसी से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। सोमवार सुबह इसी बात को लेकर वह परिजनों संग घर पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर लाठी-डंडों व लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि पत्नी के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने जाते समय दबंगों ने चरवा चौराहे पर रोककर फिर से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई पत्नी को भी पीट दिया। घायल दंपती ने...