बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने आए युवक के साथ रंजिशन दबंगों द्वारा धारदार हथियारों से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जोखाबाद पुलिस चौकी पहुंचे परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। पीड़ित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गौतमबुद्धनगर के गांव छांयसा निवासी लोकेंद्र ने तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र निखिल सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित तेल मिल के पास ओम कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जाता है बताया कि मंगलवार को निखिल कोचिंग सेंटर गया था इसी दौरान दयानगर व सैंथली निवासी पांच युवको ने निखिल के साथ धारदार हथियारों, लाठी डंडों से रंजिशन मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप लगाया कि जब वे माम...