नोएडा, नवम्बर 8 -- दनकौर, संवाददाता। बल्लूखेड़ा गांव में रंजिश के चलते एक युवक ने अपने चाचा पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में चाचा बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। जिनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में नामजद शिकायत की है। पीड़ित अर्जुन का कहना है कि किसी बात को लेकर उनके कई दिन पहले उनका अपने ही सगे भतीजे से विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी बात से गुस्साए आरोपी ने शुक्रवार की शाम जब वह अपने घर पर बैठे हुए थे। उसी दौरान उन पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित के शरीर के कई हिस्सा पर उसने वार कर दिया। जिससे पीड़ित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। घायल अवस्था में परिवार के लोगों ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित पक्ष का कहना है की रंजिश के चलते ही आर...