गोंडा, जुलाई 22 -- धानेपुर, संवाददाता। गोसाईं पुरवा गांव की एक महिला ने पुरानी रंजिश को लेकर पति को घसीट कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है जिस पर एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ सदर को सौंपी है। धानेपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के गोसाईं पुरवा की रहने वाली महिला मनीषा देवी ने मंगलवार को एसपी को दिये गए शिकायती पत्र में कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर 17 जुलाई की शाम साढ़े चार बजे उसके गांव के रहने वाले तीन सगे भाइयों ने मिलकर उसके पति अभिमन्यु वर्मा को घसीटकर अपने दो मंजिला मकान पर ले जाकर मारने पीटने लगे। आंख और सिर में गंभीर चोटें आने से उनके पति बेहोश हो गए। इस पर पति का इलाज कराने धानेपुर ले गयी, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। फिलहाल जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है। महिला के मुताबिक घटना क...