झांसी, अप्रैल 29 -- झांसी, संवाददाता टहरौली थाना क्षेत्र के मौजा बेरबई में पिछले दिनों 20 बीघा खेत सुलग गया था। वहीं पीड़ति ने रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव रमपुरा निवासी अजय कुमार राजपूत ने के पिता बृजनंदन के नाम से बेरबई मौजे में 20 वीघा कृषि भूमि है जिसमें उसने गेंहू की फसल वो रखी थी, इसके अलावा परिवार का भरण-पोषण तथा गौसेवा के लिए उसने 12 पशु पाल रखीं हैं जिससे वह दूध डेयरी का काम करता है। बीती 20 अप्रैल की सुबह 9 बजे के लगभग जब वह घर पर था तभी उससे रंजिश मानने वाले गांव के ही विपक्षी कमलेश सोनी, पुष्पेन्द्र प्रजापति उर्फ रज्जू, सूरज सोनी व जयप्रकाश प्रजापति ने भूसा में नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बगल के खेत में जान बूझकर आग लगा दी जिसकी चपेट में आकर खेत पर रखा 200 कुंटल भूसा, 20 ...