सहारनपुर, जनवरी 7 -- थाना क्षेत्र बडगांव के बढ़ेड़ी मजबता गांव निवासी दीपक कुमार ने एक युवक पर तमंचे से उस पर फायर करने का आरोप लगाया। पीडित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह छह दिन पूर्व अपने साथी गौतम के साथ कार से उसे गांव कुलसत छोडऩे जा रहा था। इस दौरान जब वह गांव के बाहर नहर के पास गौतम को उतारने के लिए कार रोकी तो पीछे से आ रहे कुलसत गांव निवासी युवक उसकी कार के पास आकर रूक गया। जब उसने शीशा नीचे किया तो आरोप है कि उस युवक ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया। लेकिन गनीमत यह रहा कि गोली उसके हाथ के पास से होकर निकल गई। जिसके बाद वह धमकी देते हुए वहां से भाग गया। पुलिस के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है। जांच उपरांत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...