लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- निघासन कोतवाली के खैरहनी गांव के एक किसान के खेत में खड़ी गन्ने की करीब एक बीघा फसल का ऊपरी हिस्सा किसी ने काटकर डाल दिया। किसी से खबर पाकर पहुंचे परेशान किसान की शिकायत पर पुलिसवाले पहुंचे। खैरहनी गांव के पूरब बरम बाबा स्थान के पास यहीं के बलराम गुप्ता का गन्ने का खेत है। इसमें खड़ी गन्ने की फसल का ऊपरी करीब आधा हिस्सा किसी ने काट डाला। करीब एक बीघा गन्ने का आधा भाग काटकर खेत में डाल दिया गया। पड़ोसी किसान शिवप्रसाद ने खेतों की ओर जाते समय बलराम के खेत की हालत देखकर उसको खबर दी। बलराम ने इसे रंजिशन किया गया काम बताते हुए पुलिस को सूचना दी। इस पर सिपाहियों के साथ पहुंचे एसआई राजेंद्र तिवारी ने जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...