बुलंदशहर, जनवरी 11 -- थाना क्षेत्र के गांव अलाबास बातरी निवासी ऑटो चालक पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व छह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। पीड़ित कपिल कुमार ने बताया कि वह हापुड़ में ऑटो चलाता है। शनिवार को वह ऑटो लेकर हापुड़ जा रहा था। इसी दौरान गांव नगला कटक में मंदिर के पास दो युवकों ने इशारा कर ऑटो रुकवाया। ऑटो रुकते ही वहां पहले से छिपे अन्य लोगों ने अचानक उस पर लोहे की रॉड, लाठी-डंडों, चाकू और तमंचे से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित का आरोप है कि गांव की पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया। उसने गांव के ही होशियार उर्फ छोटन, लवी व दीपांशु समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की...