धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद। झरिया निवासी रंजय सिंह की हत्या के मामले में मंगलवार को एक अखबार के पत्रकार का अदालत में बयान दर्ज किया गया। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में बचाव पक्ष की ओर से पत्रकार का बयान दर्ज कराया गया। बचाव पक्ष ने ई-पेपर को प्रदर्श के रूप में अंकित करवाया था, जिसमें नंद कुमार को आरा से गिरफ्तार कर धनबाद लाने की बात प्रकाशित की गई थी। एपीपी सत्येंद्र कुमार राय ने गवाह का प्रति परीक्षण किया। नंदकुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ मामा आठ अगस्त 2018 से जेल मे बंद है। पांच नवंबर 2018 को सरायढेला पुलिस ने उसके खिलाफ चार्जशीट दायर किया था। इस कांड में चंदन शर्मा और हरेंद्र सिंह के खिलाफ अनुसंधान जारी है। सरायढेला चाणक्य नगर मोड़ पर 29 जनवरी 2017 की शाम करीब साढ़े पांच बजे रंजय सिंह की हत्या गोली...