धनबाद, नवम्बर 1 -- धनबाद, प्रतिनिधि झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह की हत्या के मुकदमे में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधिश डीसी अवस्थी की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने बचाव पक्ष को गवाह पेश करने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान जेल में बंद आरा बेरथ निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ रूना सिंह उर्फ मामा को रांची की होटवार जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया गया। वहीं जमानत पर मुक्त हर्ष सिंह हाजिर नहीं थे। बचाव पक्ष की ओर से अधिवकता ने अदालत से प्रार्थना की कि नंद कुमार को गिरफ्तार करने वाले सिपाही की गवाही कराना आवश्यक है। अदालत ने बचाव पक्ष को सिपाही का नाम तथा पता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बचाव पक्ष की ओर से अदालत में इस संबंध में कोई आवेदन दाखिल नहीं किया गया है। नंद किशोर 8 अगस्...