धनबाद, नवम्बर 11 -- धनबाद एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने रंजय हत्याकांड की सुनवाई करते हुए सोमवार को बचाव पक्ष को एक बार फिर गवाह पेश करने का अंतिम मौका दिया है। कोर्ट में यह मामला बचाव पक्ष की गवाही के लिए चल रहा है। सरायढेला थाना प्रभारी की ओर से सोमवार को भी अदालत में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सीडी नहीं सौंपा गया। इधर, बचाव पक्ष की ओर से एक अखबार के मुख्य संपादक को बचाव पक्ष की गवाही के लिए बुलाने की अर्जी दी गई है। अदालत ने अभियोजन पक्ष को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...