चम्पावत, मार्च 6 -- लोहाघाट के रंग महोत्सव में होली गायन का समय तय कर लिया गया है। हर टीम को होली गायन के लिए 45 मिनट का समय मिलेगा। महोत्सव का शुभारंभ विधायक खुशाल सिंह अधिकारी करेंगे। लोहाघाट रामलीला मैदान में नौ मार्च से होने वाले दो दिनी रंग महोत्सव में होली गायन का तय हो गया है। श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि नौ मार्च अपरान्ह एक बजे विधायक महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस दिन उद्घाटन के बाद बिशंग क्षेत्र के होल्यार होली का प्रदर्शन करेंगे। हमारी धरोहर संस्था हल्द्वानी टीम को सम्मानित करेगी। दो बजे से डाक्यूमेंट निर्माण समिति खेतीखान के होल्यार होली और झोड़े का गायन करेंगे। तीन बजे से महिला होली कमेटी फोर्ती, चार बजे से सुंई और पांच से बजे ठाड़ाढुंगा-कचहरी वार्ड की महिला टीम होली प्रदर्शन करेंगी। दस ...