गाजीपुर, मार्च 15 -- दुल्लहपुर। कोठिया गांव निवासी गुड़िया राजभर ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि गांव के ही सूरज, बंगाली, अमित, चंदन, हरेंद्र घर पर रंग खेलने आए थे मना करने पर गाली गलौज करने लगे। लड़के को मारपीट कर घायल कर दिए। बचाने गई तो मुझे भी लाठी से पीटकर घायल कर दिया। बचाने के लिए जब ससुर बृजवासी राजभर पहुंचे तो हमलावर उन्हें भी मारने पीटने लगे जिससे उनके दाहिने हाथ में चोट आई है। पीड़िता ने पटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी घटना में एक महिला ने देवी ने गांव के ही हरेंद्र, दीपक व सूरज के ऊपर पुराने विवाद में होली खेलने के बहाने गाली गलौज और छेड़खानी का आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...